Follow Us:

मंडी: अंधविश्वास की दुकानदारी बंद करवाऐं गूर और कारदार, देव समाज ने दी कड़ी हिदायत

नवनीत बत्ता |

सरकाघाट में बुजुर्ग महिला से क्रूरता के मामले में देव समाज ने आपत्ति जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही हिदायत दी है कि समस्त गूर, पुजारी और कारदार इस तरह की अंधविश्वास की दुकानदारी तुरंत बंद करवाएं और कानून की मदद लें। मंगलवार को छोटीकाशी (मंडी) के मोती बाजार में आयोजित सर्व देवता समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया । इसकी अध्यक्षता समिति के प्रधान शिव पाल शर्मा ने की।

उन्होंने बताया कि बैठक में समस्त कारदारों ने तहसील सरकाघाट में श्री माहुंनाग के गूर-कारिंदों और अन्य सदस्यों के इस कृत्य की निंदा की गई। इन्होंने कहा कि बुजुर्ग महिला के साथ देवता की आड़ में ऐसा काम करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा न जाए।साथ ही इस मामले को लेकर उपायुक्त मंडी  के माध्यम से सीएम को सौंपा ज्ञापन।