Follow Us:

मंडी फोरलेन पर रील के लिए स्टंट, 18,500 का चालान

➤ मंडी फोरलेन पर रील बनाने के चक्कर में युवक की खतरनाक स्टंटबाजी वायरल
➤ सुंदरनगर पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 18,500 रुपए का चालान काटा
➤ पुलिस ने दी चेतावनी – हाईवे पर स्टंट जानलेवा, सख्त कार्रवाई जारी रहेगी


मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर रील बनाने के लिए की गई खतरनाक स्टंटबाजी युवक को भारी पड़ गई। हराबाग क्षेत्र में हाईवे पर 360 डिग्री में गाड़ी घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सुंदरनगर पुलिस हरकत में आई और वाहन चालक का 18,500 रुपए का चालान काट दिया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक युवक सुंदरनगर की ओर से बिलासपुर की तरफ तेज रफ्तार में आया और हराबाग में फोरलेन पर अचानक यू-टर्न लेकर स्टंट करने लगा। सामने खड़ा दूसरा युवक इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। इस दौरान दोनों ओर से वाहन आवाजाही जारी थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

किसी राहगीर ने इस स्टंट का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो के आधार पर स्लापड़ पुलिस चौकी ने वाहन नंबर HP-31-C-5301 की पहचान कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी।

यह फोरलेन पहले से ही तेज रफ्तार वाहनों और दुर्घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में इस तरह की लापरवाही न केवल स्टंट करने वाले के लिए, बल्कि अन्य वाहन चालकों और राहगीरों के लिए भी गंभीर खतरा बन सकती है।

स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर पुलिस गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी निगरानी सख्त करने की मांग उठाई है, ताकि नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो सके।

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने वाहन की पहचान कर कार्रवाई की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हाईवे पर इस तरह के स्टंट करना साहस नहीं, बल्कि गंभीर लापरवाही है। युवाओं से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें।

गौरतलब है कि मंडी में ही तीन महीने पहले बाइक पर स्टंट करते हुए रील बना रहे 22 वर्षीय युवक की जान जा चुकी है। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आना चिंता का विषय है।