Follow Us:

500 बुनकरों के लिए बनेगा फेसिलिटेटिंग सेंटर, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने किया शिलान्यास

|

मंडी: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, नाबार्ड द्वारा प्रायोजित परियोजना गैर कृषक उत्पादन संगठन के तहत सरोआ हैंडलूम प्रोडूसर कम्पनी विकास खण्ड गोहर के स्थान जागर मे 500 बुनकरों हेतु बन रहे फैसीलिटेटिंग सैंटर का शिल्यान्यास व भूमि पूजन सुधांशु के के मिश्रा मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड, शिमला द्वारा किया गया।

इस मौके पर दौलत राम जिनके द्वारा भवन हेतु भूमि दान की गई, सहायक प्रबंधक नाबार्ड शिमला ठाकुरमणि नेगी, जिला विकास अधिकारी नाबार्ड राकेश वर्मा, चेयरमैन हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक राजेंद्र सिंह, मैनेजर जिला उद्योग विभाग मंडी विनय कुमार, डायरेक्टर कुल्लू वीवर सेंटर अंशुमन गुप्ता, जिला परिषद सदस्य द्रोमती ठाकुर सरोआ हैंडलूम कम्पनी के सीईओ धनी राम, कम्पनी के सभी निर्देशक, मंडी साक्षरता समिति महासचिव भीम सिंह, कांशी शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक रीना ठाकुर, खंड समन्वयक गोहर लालमन, आदि उपस्थित रहे।

इसके उपरांत सरोआ मे सयुक्त देयता समूह के बैंक लिंकेज क्रेडिट कैंप मे भाग ले रही महिलाओ को सम्बोधित करते हुए सुधांशु के के मिश्रा ने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से 500 बुनकरों कि आर्थिक स्थिति को बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। फैसीलिटेटिंग सैंटर के बनने से यहां के बुनकरों को जागर सरोआ में ही कच्चे माल की सुविधाएं प्रदान कि जाएगी। प्रोडक्शन सेंटर में बुनकरों द्वारा तैयार उत्पादों को सरोआ हैंडलूम कंपनी के नाम से मार्केटिंग किया जायेगा। आने वाले समय में सरोआ हैण्डलूम कम्पनी एक बहुत बड़ी कम्पनी बनकर उभरेगी।