मंडी, 18 जुलाई: मंडी की डॉ कनिका कौशल ने हेल्थ एवं वेलनैस में बेस्ट वुमेन पर्फोमर में पांचवां इंटरनेशनल इन्सपाइरनल अवार्ड 2024 जीत कर मंडी व प्रदेश का नाम रौशन किया है।
जीआईएसआर फाउंडेशन द्वारा दिए जाने वाले इस अवार्ड को डॉ कनिका कौशल ने कड़े मुकाबले में यह जीत हासिल की । डॉ कनिका कौशल मंडी शहर के मोती बाजार के रहने वाले प्रदेश बिजली बोर्ड से सेवानिवृत मुख्य अभियंता नवीन कौशल व भारतीय स्टेट बैंक से रिटायर सुनीता कौशल की बेटी है। उसे यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिलने से परिजनों में खुशी की लहर है।
डॉ. कनिका कौशल ने एमबीबीएस की पढ़ाई टांडा मेडिकल कालेज तथा एमडी आईजीएमसी शिमला से की है। मंडी जोनल अस्पताल में सेवाएं देने के अलावा उसने विशेषज्ञ चिकित्सक के तौर पर अपनी सेवाएं एम्स जोधपुर, पीजीआई चंडीगढ़ में भी दी हैं जबकि इस समय वह इंस्टीच्यूट और लीवर एवं बाईलीएरी साईंस नई दिल्ली में सहायक प्रोफेसर के तौर पर दे रही हैं। डॉ कनिका के अब तक 38 पेपर इंटरनेशनल जरनल में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ कनिका को यह अवार्ड 27 जुलाई को नई दिल्ली में होने जा रहे समारोह में दिया जाएगा।