Follow Us:

अच्छी पहलः मंडी के जोनल अस्पताल के सभी पंजीकरण काउंटर पर टोकन मशीनें स्थापित

|

मंडी, 15 जून: मंडी जोनल अस्पताल में आने वाले मरीजों को पंजीकरण यानी पर्ची बनाने के लिए लाइनों में खड़े होने से आ रही परेशानी से शनिवार को उस समय निजात मिल गई जब नागरिक सभा मंडी ने अपने फंड से यहां पर टोकन मशीनें स्थापित कर दी। नागरिक सभा की ओर से नीरज हांडा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभा के प्रधान ओ पी कपूर व पदाधिकारियों के अनथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि नागरिक सभा की ओर से दो वालंटियर हर वक्त यहां पर तैनात रहेंगे जो मरीजों व उनके साथ आने वाले तीमारदारों की मदद करेंगे ताकि उन्हें परेशानी न हो। ये वालंटियर उन्हें टोकन देकर पर्ची पहुंचाने में मदद करेंगे। यही नहीं इस जगह पर बैठने के लिए बेंच भी लगा दिए गए हैं ताकि मरीज व उनके साथ आए तीमारदार जब तक उनकी पर्ची नहीं बन पाती है तब तक वहां आराम से बैठ सकें।

नीरज हांडा ने बताया कि कुछ बेंच नगर निगम की ओर से मुहैया करवाए गए हैं जबकि बाकी जो जोनल अस्पताल में इधर उधर रखे हुए थे जिनका ज्यादा प्रयोग नहीं हो पा रहा था उन्हें भी वहां पर लगाया गया है। अब काफी हद तक दिक्कत दूर हो जाएगी। इसके साथ ही नागरिक सभा ने मोक्ष धाम मंडी के लिए भी एक लाख रुपए अपनी संचित निधि से जारी किया है। यह राशि बीर मंडल को सौंपी गई है जो मोक्ष धाम के रखरखाव में सक्रिय है। इस राशि से धुआं रहित दाह संस्कार भट्टी की मरम्मत की जा सकेगी। प्रधान ओम प्रकाश कपूर ने बताया कि बीते साल आई आपदा में जरूरतमंदों की मदद के लिए लोगों से अपील की थी उससे आई मदद के बचे हुए पैसे से यह काम किया गया है। इसे लगातार जारी रखने के लिए एक फंड तैयार करने के प्रयास होंगे ताकि स्थानीय समस्याओं को निपटने में अस्पताल प्रशासन व अन्य विभागों की मदद की जा सके।