रूस यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच जब मंडी की करीना घर पहुंची तो मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटी के सुरक्षित घर पहुंचते ही जब मां-बाप ने उसे गले से लगाया तो उनकी आंखें नम हो गईं। साथ ही उन्होंने बेटी की घर वापसी के लिए सरकार और प्रशासन का ध्यवाद भी किया।
बता दें कि जोगिंद्रनगर की जिमजिमा पंचायत की रहने वाली करीना यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। करीना के पिता राजकुमार जिमजिमा पंचायत के उप्रधान हैं। वहीं यूक्रेन से घर पहुंची करीना भी खुश नजर आईं। हालांकि उसके अन्य दोस्ज जो अभी तक यूक्रेन में फंसे हैं उनके लिए वह थोड़ी चिंतित दिखीं। करीना ने बताया कि वे अपने मां-बार से रोजाना फोन पर बात कर हर बात को सांझा करती रही जिससे डर का सामना नहीं करना पड़ा।