मंडी: नेला वार्ड के पार्षद राजेंद्र मोहन इस विपदा की घड़ी में लोगों के लिए देवदूत बनकर आये हैं । पिछले चार दिनों से वे लोगों के बीच राहत कार्यों में जुटे हुए हैं । हालांकि ,उनके अपने मकान के बाहर ल्हासा गिरने से मलबे का पहाड़ खड़ा हो गया है ।
उसे हटाने के बजाय वह जेबीसी लगाकर संपर्क मार्ग बहाल करवाने, लोगों को सुरक्षित देवता के मंदिर पहुंचाने राहत सामग्री देने, बिजली और पानी की बहाली लगे हुए हैं । राजेंद्र मोहन ने बताया कि हालात इतने खराब थे कि अपने घर से यहां तक आने में जहां पंद्रह मिनट का रास्ता उस दिन साढ़े तीन घंटे में तय कर पाये ।
तबाही के फोटो नगर निगम के ग्रुप में डालने के बाद प्रशासन और निगम की ओर से मदद के लिए जेबीसी और अन्य सामग्री भेजी गई । यहीं नहीं उपायुक्त मंडी और स्थानीय विधायक अनिल शर्मा भी मौके पर आए और राहत कार्यों में मदद की ।
उन्होंने बताया कि गांव की पीछे की पहाड़ियों में न तो सड़क निकाली गई है और न ही जेबीसी से खुदाई की गई है । इसके बावजूद पहाड़ी में दरारें आने और ल्हासे गिरने के पीछे क्या करण रहे होंगे । इस बारे में भू वैज्ञानिकों की राय ली जानी जरूरी है ।