हिमाचल

मंडी: करसोग की महिमा गुप्ता ने अमेरिका में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

प्रतिभा के विस्तार और विशालता की कोई सीमा नहीं होती है। उपलब्धियां प्रतिभा और परिश्रम के संयोजन से सुलभ होती हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया में मंडी जिला के करसोग से तालुख रखने वाली महिमा गुप्ता ने। महिमा गुप्ता एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष की छात्रा है। जो वर्तमान में नोएडा के बीआईएस रिसर्च नामक कंपनी में एयरोस्पेस और डिफैन्स विभाग में कार्य करती है।

दरअसल अमेरिकन इन्सिट्यूट ऑफ एयरोनाटिक्स एण्ड ऐस्ट्रोनाटिक्स नामक अमेरिका के सरकारी संस्थान ने एक लघु कॉन्फ्रेंस रखी थी। जिसमें महिमा गुप्ता ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डाक्टर हैनरी गैरेट ने भी भाग लिया। हैनरी गैरेट नासा के विख्यात वैज्ञानिक हैं जिनका अमेरिका के मंगल मिशन में अहम योगदान रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में महिमा का चयन उसके प्रोजेक्ट के माध्यम से हुआ।

महिमा के प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण अंतर्वस्तु के चलते वैज्ञानिक हैनरी गैरेट ने महिमा के प्रोजेक्ट के साथ परिचय और चित्र को अमेरिकन इन्सटिट्यूट ऑफ एयरोनाटिक्स एण्ड ऐस्ट्रोनाटिक्स की प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशित किया। महिमा गुप्ता की इस उपलब्धि से माता-पिता और परिवार ही नहीं अपितु समस्त करसोग, हिमाचल प्रदेश व देशवासी गौरवान्वित हैं। माता-पिता और परिजन बेटी की इस उपलब्धि को उसकी लग्न व मेहनत का परिणाम मानते हैं। महिमा गुप्ता ने अपने शोधपरक प्रोजेक्ट से अपने देश का नाम तो रोशन किया ही है साथ ही साथ करसोग क्षेत्र के नाम को भी गौरवांवित किया है।

बता दें कि महिमा बीआईएस रिसर्च नाम की कंपनी में काम करती है। यह कम्पनी नोएडा में है। बीआईएस में “ऐयरो स्पेश और डिफैन्स” विभाग में महिमा की नियुक्ति हुई है और हाल ही में महिमा ने अपने विश्वविद्यालय जो कि “यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडिज” (यूपीईएस) है उससे वजीफा भी प्राप्त किया है। सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन के चलते महिमा ने कई शोधपत्र भी लिखे है। बड़े बड़े शोध प्रकाशक जैसे आईएसी इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकलकांग्रेस जेबीआईएस जर्नल ऑफ द ब्रिटिश इंटरप्लेनेटरी सोसाइटी (आईईईई) इत्यादि में महिमा के शोध पत्र प्रकाशित चर चुके हैं। इस सब का श्रेय महिमा अपने पिता जी भवनीश गुप्ता और माता जी निशा गुप्ता व गुरूजनों को देती है।

महिमा का कहना है कि मेरे माता- पिता जी ही मेरी सब से बड़ी प्रेरणा के स्त्रोत हैं। उन्हीं के दिखाए हुए मेहनत के मार्ग पर चलने का परिणाम ये सब उपलब्धियां हैं । महिमा के अनुसार पूरे परिवार ने मेरा हर कदम पर साथ दिया है। जिसके कारण ही आज महिमा यहां तक पहुंच पायी हैं। महिमा का मानना है कि गांव से आने वाली लड़कियां भी मेहनत करके कुछ भी हासिल कर सकती हैं। क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं है। अपनी झोली ज्ञान के लिए सदा फैलाए रखिए। ज्ञान आत्मविश्वास बढ़ाता है।

Ashwani Kapoor

Recent Posts

उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात से राहत , मैदानी क्षेत्रों में धूप ने बढ़ाई परेशानी

First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…

39 minutes ago

साल 2025 के त्योहार: जानें व्रत और पर्व की पूरी सूची

Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…

49 minutes ago

सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा रविवार? पढ़ें आज का राशिफल

रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…

1 hour ago

महाराष्ट्र में एनडीए की ऐतिहासिक जीत, भाजपा ने रचा नया इतिहास: उषा बिरला

NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…

15 hours ago

कंबल को लेकर कैथू जेल में भिड़े दो कैदी, एक गंभीर रूप से घायल

Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…

16 hours ago

सुजानपुर में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का शिविर, 45 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…

17 hours ago