करीब डेढ़ दर्जन पंचायतों का मुख्यालय तहसील संधोल वैसे तो पूर्ण तहसील का दर्जा प्राप्त है लेकिन यहां पर सुविधाएं नाममात्र हैं। यहां सबसे ज्यादा परेशानी तहसील के कंप्यूटर विभाग की है। यहां करीब डेढ़ साल से कंप्यूटर ज्यादातर बंद रहते हैं या फिर इनका सर्वर बंद रहता है। जिस वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि लोग कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से भी इस बारे शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। यही नहीं कई बार लोगों ने ई समाधान के माध्यम से भी शिकायतें दर्ज करवाई हैं। लेकिन विभाग की सुस्ती देखिए की यहां कोई भी तकनीकी समकक्ष इंजीनियर आने को तैयार नहीं है। और अगर आता भी है तो यहां की हालत देखकर उल्टे पैर वापस चला जाता है। जिसका खामियाजा यहां इंतकाल रजिस्ट्री व अन्य दस्तावेज बनाने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है ।
सेवा विकास एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष मानसिंह सकलानी का कहना है की तहसील संधोल के कार्यालय में लोगों को नकल ततिमा, जमाबंदी प्राप्त करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि यहां के कार्यालय में उक्त कार्य के लिए स्थापित कंप्यूटर का सर्वर 21 अगस्त 2019 से पूर्णतया खराब पड़ा है। इसके लिए लोगों को बाजार में या लोक मित्र केंद्र में जाना पड़ रहा है। वहां भी ज्यादातर सर्वर की दिक्कत रहती है जिसकी वजह से लोगों को भारी समस्या हो रही है। मान सिंह का कहना है की तहसील कार्यालय की जिम्मेवारी बनती है कि लोक हित को ध्यान में रखते हुए इन दस्तावेजों की प्राप्ति हेतु तहसील कार्यालय में खराब पड़े कंप्यूटर सर्वर को ठीक करवाएं ताकि यहां की जनता को अनायास ही परेशानी न झेलनी पड़े।
वहीं, व्यापार मंडल के प्रधान संजय कुमार का कहना है कि वह पिछले 2 महीनों से तहसील के चक्कर काट रहे हैं उन्हें रजिस्ट्री, इंतकाल संबंधी कार्य करवाना था लेकिन तहसील कार्यालय से कंप्यूटर का बहाना लगाकर उन्हें टाला जा है। उनका कहना है की बड़ी पहुंच के लोग अपने काम करवा रहे हैं जबकि गरीब जनता को कंप्यूटर खराब होने का बहाना लगाकर टाल दिए जा रहा है जिससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। संजय कुमार ने प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई है कि यथाशीघ्र तहसील के कंप्यूटर व सर्वर ठीक करवाए जाएं या नए स्थापित करवाए जाएं ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।
वहीं, इस बारे में तहसीलदार संधोल जगदीश चंद ने बताया कि पिछले एक वर्ष से सर्वर की दिक्कत है। इस बारे उपयुक्त मंडी कार्यालय को सूचित किया जा चुका है, परंतु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नही हुई है।