अतिरिक्त उपायुक्त मंडी जतिन लाल ने कहा कि स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी-2021 की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति के लिए जो कलाकार-दल किसी कारण से ऑडिशन के लिए मंडी नहीं आ सके हैं, उनके लिए 5 मार्च को ओपन ऑडिशन रखा गया है । इसमें मंडी समेत पूरे प्रदेश के कलाकार शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ऑडिशन 5 मार्च को सुबह 10 बजे से पड्डल मैदान स्थित टैनिस हॉल में लिए जाएंगे। कलाकारों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने व्हाट्स ऐप नंबर 7650025201 जारी किया है। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक कलाकार-दल इस नंबर पर भी अपने आवेदन कर सकते हैं । इसके अलावा कलाकार मौके पर भी अपना आवेदन देकर ऑडिशन में भाग ले सकते हैं। किसी जानकारी के लिए भी इस नंबर पर संदेश भेज सकते हैं।
ADC ने बताया कि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के लिए मंडी में 25 फरवरी से शुरू हुई ऑडिशन प्रक्रिया 4 मार्च तक चलेगी। 5 मार्च को रिजर्व डे रखा गया था। इस दिन वे सभी कलाकार जो किसी कारण से ऑडिशन में भाग नहीं ले सके हैं, वे ऑडिशन के लिए आ सकते हैं।