Follow Us:

मंडी-पठानकोट फोरलेन को मिलेगी रफ्तार

|

● सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने मंडी-पठानकोट फोरलेन कार्य में तेजी के निर्देश दिए
● एनएचएआई व प्रशासनिक अधिकारियों संग जल्द होगी समीक्षा बैठक
● कार्य की धीमी गति पर पूर्व सांसदों के कामकाज पर सवाल उठाए

संजीव महाजन, नुरपूर


कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने मंडी-पठानकोट फोरलेन परियोजना के कार्य में तेजी लाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। जसूर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सड़क परियोजना सामरिक और आर्थिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य में और गति लाई जाए।

डॉ. भारद्वाज ने कहा कि उनके सांसद बनने से पहले यह फोरलेन परियोजना लगभग ‘शून्य गति’ से चल रही थी, लेकिन पिछले एक वर्ष में इसमें तेज प्रगति देखी गई है। उन्होंने संकेत दिया कि जल्द ही एनएचएआई अधिकारियों, एसडीएम, और डीसी कांगड़ा के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी ताकि परियोजना की स्थिति की समग्र निगरानी हो सके और यदि कोई विलंब या बाधा हो तो उसे प्राथमिकता से निपटाया जाए।

उन्होंने कहा कि कुछ पूर्ववर्ती समस्याएं जरूर थीं जिनके कारण कार्य में देरी हुई, लेकिन अब उन समस्याओं को चिन्हित कर हल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निर्धारित समयसीमा में परियोजना पूर्ण हो सके।

डॉ. राजीव भारद्वाज का यह बयान ना केवल विकास कार्यों को गति देने का संकेत देता है बल्कि पूर्व भाजपा सांसदों की कार्यशैली पर अप्रत्यक्ष रूप से सवाल भी खड़े करता है। पठानकोट से मंडी तक फोरलेन का यह निर्माण कार्य प्रदेश के कई जिलों के लिए आर्थिक, सामाजिक और सामरिक दृष्टि से बेहद अहम है, और अब इसकी रफ्तार बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।