Follow Us:

मंडी: पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे जोगिंदरनगर उपमंडल की इन तीन पंचायतों के लोग

पी. चंद |

अभी गर्मियां शुरू भी नहीं हुई की जोगिंदरनगर उपमंडल की निचला गरोडू, जलपेहड और मसौली पंचायतों की जनता पानी को तरस रही है। यहां लोगों को फरवरी माह में ही पानी की किल्लत के चलते रोजाना परेशान होना पड़ रहा है। बुधवार सुबह उपरोक्त पंचायतों के लोगों में पानी की किल्लत को लेकर जल शक्ति विभाग के प्रति खासा रोष देखने को मिला। लोगों का कहना है कि अगर अभी उन्हें पानी की समस्या से झूझना पड़ रहा है तो गर्मियों में उनका क्या हाल होगा? 

लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से वे निरंतर पानी की कमी के चलते परेशान हैं। क्षेत्र में पानी की कमी होने के चलते किसी के किरदार उनका घर खाली कर चले गए, तो किसी को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पानी की कमीं होने के कारण। इसी समस्या से विविश होकर लोगों को जल शक्ति विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ा। लोगों ने विभाग से अपील की है कि विभाग उनकी इस विकराल रूप धारण करती समस्या की और विशेष ध्यान दे और यहां पर जल भंडारण टैंक का निर्माण कर उन्हें पानी की किल्लत से जल्द से जल्द छुटकारा दिलाए।