यूएसए के प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की सूची के अनुसार रसायन विज्ञान के क्षेत्र में ‘‘विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों‘‘ की प्रतिष्ठित सूची में हिमाचल के प्रोफेसर दीपक पठानिया का नाम शामिल किया गया है। हर साल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ऑफ यूएस दुनिया भर के शीर्ष दो प्रतिशत शोधकर्ताओं के लिए उनके शोध प्रकाशनों के आधार पर डेटा जारी करता है जो अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन हाउस एल्सेवियर बीवी द्वारा प्रकाशित किया जाता है।
इस साल विश्व के दो प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों में भारतीय विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 2,042 वैज्ञानिकों की पहचान की है। इसमें सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के प्रोफेसर दीपक पठानिया का नाम भी शामिल है।
कुलपति प्रो सी.एल. चंदन ने प्रो. दीपक पठानिया को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य से विश्वविद्यालय व देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि वैश्विक वैज्ञानिक समुदाय के समान उच्च गुणवत्ता वाले शोध कार्य और योग्यता को दर्शाती है। यह उपलब्धि हमारे छात्रों और शोधार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाले शोध करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रो. पठानिया विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक मामले के रूप में भी काम कर रहे हैं और विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मानकों में सुधार के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार काम कर रहे हैं।
मशह़ूर गायक बाबा रघुवंशी अपने भजनों के जरिए दिवंगत आत्मा को देंगे श्रद्धांजलि
प्रो. पठानिया को अक्टूबर, 2021 में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान शिक्षाविदों में उनके योगदान के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार भी मिला है। प्रो. पठानिया ने इस उपलब्धि को अपने माता-पिता ओम प्रकाश पठानिया और शकुंतला देवी, उनके गुरु, छात्र, सहकर्मी, मित्र और रिश्तेदारों को समर्पित किया है। उन्होंने अपनी उपलब्धियों का श्रेय विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और संकाय सदस्यों को भी दिया है।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा अपनाई गई पद्धति के अनुसार, सभी शोधकर्ताओं को 22 वैज्ञानिक क्षेत्रों और 176 उप-क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है। यह सूची स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की शोध टीम द्वारा तैयार की गई थी, जिसमें एल्सेवियर के सहयोग से जेरोइन बास, केविन बॉयक और जॉन पीए इयोनिडिस शामिल थे, और 19 अक्तूबर, 2021 को जारी किया गया था।