मंडी में चल रहा शिवरात्रि का मेला आज हुई भारी बारिश के बाद पूरी तरह कीचड़ के दलदल में फंस चुका है और आज जबकि शनिवार ऐसे में शनिवार और इतवार को बड़ी संख्या में लोगों के आने की आशा भी दुकानदारों की थी। लेकिन पहले से ही मंदी का मार झेल रहा यह मेला बारिश के चलते पूरी तरह से मंदी में ग्रस्त हो गया।
दुकानदार ने भारी-भरकम अपने लिए जगह नहीं किया था जगह ली है कहते हैं कि सरकार ने मेले में नदियों को लेकर कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए थे और ना ही पानी की निकासी का कोई इंतजाम यहां पर किया गया था। यही कारण है कि अब पूरा पंडाल पानी से भर चुका है और यहां पर लोगों का आना तो दूर की बात दुकानदारों का खड़ा होना तक मुश्किल हो चुका है।