Follow Us:

मंडी: मेडिकल कॉलेज नेरचौक में युवती सहित सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

बीरबल शर्मा |

कोरोना काल में मंडी जिला के श्री लाल बहादुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना से मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। हर रोज यहां पर मंडी जिला या फिर दूसरे जिलों के मरीजों की मौत हो रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को एक युवती समेत सात लोगों की मौत हो गई। इनमें पांच मंडी जिला से सबंधित हैं। जबकि एक कुल्लू और एक बिलासपुर जिला से संबंधित है। 

मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. जीवानंद ने बताया कि मंडी जिला के संधोल क्षेत्र से संबंध रखने वाले प्यार चंद 58 पुत्र गोविंद राम जो मेडिकल कालेज में 25 नवंबर से दाखिल थे की मंगलवार सुबह आठ बजे मौत हो गई। वे कोरोना पाजिटिव पाए गए। उसी प्रकार मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र सरोगी निवासी इंद्र सिंह 75 वर्ष पुत्र माहेन सिंह की मंगल वार सुबह सवा आठ बजे मौत हो गई। उसी प्रकार मंडी के टारना निवासी हरभजन सिंह 75 साल पुत्र आत्म सिंह की भी मंगलवार को मेडिकल कालेज में मौत हो गई। 

इसके अलावा मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र केकल्याना निवासी दीपीका 25 पत्नी मस्त राम की मेडिकल कालेज में मंगलवार सुबह सात बजे मौत हो गई। इसके अलावा मंडी जिला की बल्हघाटी के चंडयाल निवासी देवराज 58 पुत्र गंगाराम की मंगलवार दोपहर 12.55 बजे मौत हो गई। वहीं पर कुल्लू जिला के बड़ागांव मनाली निवासी रामकृष्ण 62 साल पुत्र शोभे राम की मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे मौत हो गई। जबकि बिलासपुर की घुमारवी तहसील के कोठी निवासी दीनानाथ 71 पुत्र सीनूं राम की मंगलवार को मौत हो गई। सभी मरीज मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचाराधीन थे।