Follow Us:

मंडी: गागल में गूंजे गूंजे भक्ति के स्वर

desks |

विश्व जागृति मिशन मंडी मंडल का मासिक सत्संग हिमाचल धाम आश्रम गागल में धूमधाम से मनाया गया। सत्संग प्रात: 11 बजे से दोपहर 1-30 बजे तक आयोजित किया। यह जानकारी विश्व जागृति मिशन मंडी मंडल के प्रधान कश्मीर सिंह ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर बलह के विधायक इंद सिंह गांधी, मिल्क फेडरेशन के पुर्व चेयरमैन निहाल चंद विशेष रूप से मौजूद रहे।
इसके अलावा इस दौरान विश्व जागृति मिशन द्वारा चलाए परिवार जोड़ों अभियान के हिमाचल प्रभारी अखिलेश कपूर भी मौजूद रहे। उन्होंने परिवार जोड़ों अभियान में युवाओं को जोड़ने पर बल दिया। और कहा इसमें अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित संगत को अन्य अधिक से अधिक युवाओं और अन्य लोगों को सत्संग से जोड़ने का आग्रह किया।
ताकि आने वाली युवा पीढ़ी को बुराईयों से बचाया जा सके। इस आयोजन में डां प्रवीण कपिला ने तुम मेरे जीवन के धन हो और प्राणाधार हो, तुझे देख के दिल भरता ही नहीं अब जाऊं कहां मैं सांवरिया व अन्य भजनों को गाकर माहौल को भक्तिमय किया।
इसके अलावा दलीप सैनी ने तुम ना सुने तो और कौन सुने, पीसी गुलेरिया ने आये है दुनिया खाली हाथ जाएंगे, खूब राम ने हरि ओम नम शिवाय। और मिशन के प्रधान कश्मीर ठाकुर ने कण कण में वो रमा है हर दिल में है समाया भजन प्रस्तुत किया।
इस दौरान उपस्थित रहे मुख्य अतिथि विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा मेरे अपने क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होने के साथ सत्संग का आयोजन होना बहुत सौभाग्य की बात है। उन्होंने विधायक निधि से एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
 मंडी व नेरचौक की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को चक्कर से गागल तक पहुंचने के लिए मिशन की ओर से गाड़ी की व्यवस्था उपलब्ध रही। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं व नये दीक्षित भक्तों ने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। अंत में गुरु प्रसाद भंडारे के रूप में परोसा गया।