तिब्बतियन यूथ कांग्रेस पंडोह और क्षेत्रीय तिब्बतियन महिला एसोसिएश्न रिवालसर की सदस्यों ने गुरूवार को मंडी सेरी मंच पर चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया और गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह प्रदर्शन यूथ कांग्रेस के प्रधान सोनम और महिला एसोसिएशन की प्रधान आर हयांग की अगुवाई में किया गया।
इस मौके पर हाथों में बैनर लिए इन सदस्यों ने चीनी सामान का बायकाट करने का जो निर्णय भारत के लोगों ने लिया है उसका समर्थन किया और प्रख्यात इंजीनियर, इनोवेटर और एजुकेशन रिर्फोमिस्ट सोनम बांगचुक के उस संदेश जिसमें उन्होंने आह्वान किया है कि सेना देगी बुलेट से जबाव और हम देंगे बैलेट से, का जिक्र करते हुए इसे अपना हथियार बनाने का संकल्प लिया। यह भी दोहराया कि हम भारत और भारतीय सेना के साथ हैं और चीन में बनी वस्तुओं का बायकाट करते हैं।