Traffic changes in Mandi: मंडी शहर में बार-बार किए जा रहे यातायात परिवर्तनों को लेकर भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (माकपा) की लोकल कमेटी ने शहर में एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कमेटी ने मांग की है कि मंडी शहर में यातायात व्यवस्था को पूर्व की भांति चलाया जाए ताकि आम जनता को बार-बार होने वाले परिवर्तनों से राहत मिल सके। माकपा लोकल कमेटी मंडी के सचिव सुरेश सरवाल ने इस व्यवस्था को लेकर कड़ी निंदा व्यक्त की और कहा कि मंडी शहर को प्रशासन ने प्रयोगशाला बना दिया है।
उन्होंने बताया कि बार-बार बस ठहराव और मार्गों में बदलाव करना जनता के लिए असुविधाजनक हो रहा है। “कभी महामृत्युंजय से विश्वकर्मा की तरफ यातायात उल्टा किया जा रहा है तो कभी आईटीआई से दोनों तरफ ट्रैफिक चलाया जा रहा है। इन परिवर्तनों से राहगीरों को अत्यधिक दिक्कत हो रही है,” सुरेश सरवाल ने कहा।
माकपा ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन यातायात पर इस प्रकार के प्रयोग से बाज़ नहीं आता, तो आम जनता को लामबंद कर आईटीआई चौक पर चक्का जाम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर माकपा लोकल कमेटी मंडी के सचिव सुरेश सरवाल, विना वैद्य, गोपेंद्र कुमार, मनीराम, और किशोरी रिहाना सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।