नई पेंशन स्कीम से ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत पेंशन पाने का हक हासिल करने वाले पहले कर्मचारी चिंत राम शास्त्री को जिला कोष कार्यालय से पेंशन अदायगी आदेश पत्र गुरूवार को प्राप्त हो गया।
जिला कोषाधिकारी सुरेंद्र सिंह कटोच ने चिंत राम शास्त्री को विधिवत यह आदेश पत्र सौंपा और बधाई दी। चिंत राम शास्त्री इसके तहत वह भारतीय स्टेट बैंक मंडी से अपनी पेंशन पा सकेंगे।
31 जुलाई 2017 को शास्त्री पद से रिटायर हुए चिंत राम शास्त्री को न्यू पेंशन स्कीम के तहत महज 1770 रूपए पेंशन मिलती थी जबकि अब उन्हें अप्रैल 2023 से 25500 पेंशन के साथ साथ महंगाई भत्ता भी मिलेगा। गौरतलब है कि चिंत राम शास्त्री के साथ साथ कांगड़ा जिले के एक अध्यापक सरदारी लाल भी हैं।
जिला कोषाधिकारी सुरेंद्र कटोच ने बताया कि चिंत राम शास्त्री न्यू पेंशन स्कीम से ओल्ड पेंशन स्कीम का आदेश पत्र पाने वाले पहले सेवानिवृत कर्मचारी हैं। उन्हें यह आदेश पत्र गुरूवार को दे दिया गया और वह अब स्टेट बैंक आफ इंडिया मंडी से पेंशन ले सकेंगे।