बुधवार को प्रदेश भर में सायर का उत्सव मनाया जाएगा। सयार उत्सव के चलते मंडी के बाजार अखरोट से भर गए हैं। सायर के दिन अखरोट का पूजन और उन्हें खाने की शुरूआत करने का दिन माना जाता है। इसके लिए गांवों के लोग अखरोट लाकर मंडी शहर में बेचते हैं। लोग साल भर के लिए भी अखरोट खरीद लेते हैं। बता दें कि मंडी में इस बार अखरोट 300 रूपए से लेकर 500 रूपए सैंकड़ा बिक रहे हैं।