Follow Us:

मंडी: दिल्ली से जोगिंदरनगर पहुंची महिला निकली कोरोना पॉजटिव, उपमंडल से दो लोग निकले संक्रमित

बीरबल शर्मा |

दिल्ली से अपने परिवार के साथ दो टैक्सियों में आए कोरोना पॉजटिव के बाद अब एक और महिला भी सोमवार सुबह ही अपने निजी वाहन से जोगिंदरनगर पहुंची थी जो कोरोना पॉजटिव निकली है। उसे जोगिंदरनगर पहुंचने के बाद आयुर्वेद फार्मेसी के हॉस्टल में क्वारटांइन किया गया था। लेकिन जब उसने बताया कि उसने 13 जून को दिल्ली में अपना कोरोना टैस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजटिव आई है तो उसे कोविड अस्पताल नेरचौक मेडिकल कालेज में शिफ्ट कर दिया गया ।

संक्रमित महिला भी जोगिंदरनगर के लड़भड़ोल क्षेत्र की रहने वाली बताई गई है। इसकी उम्र 46 साल है। ऐसे में कुछ दिन की राहत के बाद सोमवार को फिर से मंडी जिले में दो कोरोना पॉजटिव मामले आ गए। अब इन दोनों के टैस्ट दिल्ली में हुए हैं ऐसे में यह मामले दिल्ली में ही गिने जाएंगे। प्रोटोकोल के अनुसार जिसका टैस्ट जहां हुआ होता है यदि वह संक्रमित पाया जाता है और दूसरी जगह चला जाता है तो भी उसी शहर के मरीजों की गिनती में उसका नाम जोड़ा जाएगा, जहां पर उसका टैस्ट हुआ है।  भले ही अभी इस संबंध में जिला प्रशासन से साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है।