शुक्रवार दोपहर मंडी बिलासपुर जिलों की सीमा पर नेशनल हाइवे पर सलापड़ में सतलुज नदी गोबिंद सागर पर बने पुल से एक महिला ने छलांग लगा कर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला सलापड़ के पास बिलासपुर की ओर बने चौक पर काफी देर खड़ी रही और जब उसने यहां से यातायात कम देखा तो अचानक पुल की ओर बढ़ी, वहां अपनी चप्पलें खोली, दुपट्टा रेलिंग पर रख दिया और छलांग लगा दी।

इसी बीच वहां से गुजर रहे एक टैंपो चालक ने तुरंत अपना टैंपो रोका और उसे पकड़ने की कोशिश की मगर तब तक वह सतलुज नदी की तेज धारा में बह गई। इस पर लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को भी सूचना दी। उसी वक्त स्थानीय लोगों ने गोबिंद सागर में चल रही किश्तियों वालों को यह सूचना दी। किश्ती वाल युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद कुछ दूरी पर उस महिला को पानी से निकाल लिया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उसके बाद इस महिला को लेकर पूछताछ शुरू हुई तो इसकी पहचान शोभना खजूरिया पत्नी अनुज खजूरिया मकान नंबर 104, डियारा सेक्टर, तहसील सदर जिला बिलासपुर उम्र 42 साल के तौर पर हुई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। महिला ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।



