पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़ीधार में आईपीएच विभाग की पदवाहन-कुफरी-बड़ीधार उठाऊ पेयजल योजना में जलरक्षक भर्ती मामला साक्षात्कार से पहले ही विवादों में आ गया है। आईपीएच महकमा योजना के तहत दो जलरक्षक रखने जा रहा है। जिसके लिए विभागीय सहायक अभियंता कार्यलय में मंगलवार को साक्षात्कार रखे हैं। लेकिन बड़ीधार पंचायत के दर्जनों युवाओं ने आईपीएच विभाग द्वारा की जा रही जलरक्षक भर्ती मामले को लेकर अनियमितता का आरोप लगाया है। युवाओं का कहना है कि आईपीएच महकमा गुपचुप तरीके से यह भर्ती कर रहा है। जिसके लिए कोई सूचना नही दी गई है ना ही किसी समाचार पत्र में कोई सूचना जारी की गई है। ऐसे में दर्जनों बेरोजगार युवा आईपीएच महकमे के खिलाफ लामबंद हुए हैं।
युवाओं ने सीटू नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य रविकांत की अगुवाई में मामले को लेकर जहां विभागीय अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंप साक्षात्कार को रद्द कर नए सिरे से तिथि निर्धारित कर पूरी पारदर्शिता के साथ साक्षात्कार लेने की मांग उठाई। वहीं नायब तहसीलदार पधर के माध्यम से जिला उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंप मामले पर कार्रवाई की गुहार लगाई। युवाओं ने कहा कि आईपीएच महकमे द्वारा उठाऊ पेयजल योजना पदवाहन-कुफरी-बड़ीधार के अंतर्गत जलरक्षक भर्ती की जा रही है। जिसकी कोई सूचना पंचायत के ग्रामीणों को नही दी गई। जबकि जलरक्षक भर्ती को लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 23अगस्त निर्धारित की गई थी। 27अगस्त को महकमे द्वारा साक्षात्कार रखे गए हैं।
युवाओं का आरोप है कि आईपीएच महकमे द्वारा गुपचुप तरीके के साथ यह भर्ती की जा रही है। जिससे युवाओं में खासा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के दौर में हर युवा कहीं ना कहीं नौकरी की तलाश में भटक रहा है। जबकि पंचायत में आईपीएच महकमे द्वारा गुपचुप तरीके से भर्ती की जा रही है। मामले को लेकर युवाओं ने जहां तहसीलदार के माध्यम से जिला उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंपा। वहीं स्वयं मौके पर जाकर भी जिलाधीश मंडी से इस मामले की शिकायत की। युवाओं ने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर को भी इस बारे में लिखित शिकायत सौंपी है। जिसमें युवाओं ने निर्धारित भर्ती को स्थगित कर नए सिरे से पूरी पारदर्शिता के साथ जलरक्षक भर्ती करने का मांग की है।
अपने ही बुने जाल में फंस रहा IPH महकमा
जब स्थानीय युवाओं को गुपचुप तरीके से की जा रही भर्ती की भनक लगी तो उन्होंने मामला सोशल मीडिया में प्रमुखता से उठाया। जिसमे युवाओं ने जलरक्षक पद के लिए आवेदन या साक्षात्कार की सूचना पंचायत और समाचार पत्रों के माध्यम से न किए जाने की बात उठाई। उसके बाद आनन फानन में आईपीएच महकमे ने प्रेस विज्ञप्ति विभिन्न अखबारों की बजाए प्रेस क्लब पधर के नाम डाक द्वारा पोस्ट की। यह प्रेस विज्ञप्ति 24 अगस्त को प्रेस क्लब को मिली। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 23अगस्त निर्धारित थी।
वहीं, इस बारे में सहायक अभियंता आईपीएच उपमंडल पधर डीसी रावत का कहना है कि पदवाहन-बड़ीधार-कुफरी उठाऊ पेयजल योजना में दो जलरक्षक रखे जाने हैं। जिसके लिए पंचायत के सूचनापट्ट पर नोटिस लगाया गया है। पंचायत प्रधान साक्षात्कार कमेटी का चेयरमैन है, जिन्होंने इसका प्रचार प्रसार भी करना होता है। पारदर्शिता के साथ ही साक्षात्कार मंगलवार को कार्यलय में लिए जाएंगे। आधा दर्जन से अधिक आवेदन कार्यलय में पहुंच चुके हैं।