Follow Us:

मलेशिया में होटल कारोबारी के चंगुल में फंसा था मंडी का युवक, घरवालों के प्रयास से सुरक्षित घर लौटा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला मंडी का युवक मलेशिया में एक होटल कारोबारी के चंगुल से छूटकर घर लौट आया है। स्थानीय निवासी रेलु राम ने मलेशिया में फंसे अपने बेटे को छुड़ाने के लिए सांसद और विधायक पर मदद के नाम पर ठेंगा दिखाने का आरोप लगाया है।  युवक के पिता रेलु राम ने कहा कि वकील के प्रयास से उनका बेटा सकुशल घर लौटा है।

रेलु राम के बेटे मनीष के साथ मलेशिया में सहयोगी कर्मचारियों और होटल मालिक ने मारपीट की थी। यहां तक की होटल मालिक ने मनीष का फोन और सिम तक तोड़ दी थी और उसके घर वालों से पहले 1 लाख और फिर 2 लाख रूपये की मांग की। मनीष 8 महीनों से इसी होटल में काम कर रहा था।

मनीष के पिता ने बताया कि उनके बेटे की हालत के  बारे में सरकार ऐर स्थानीय नेताओं को जानकारी थी लेकिन, न तो सरकार ने उनकी मदद की और न ही  विधायक और सांसद ने उनकी कोई मदद की। वकील ने कहा कि जब मलेशिया में भारतीयों के माध्यम से होटल मालिक पर कानूनी कार्रवाई करने की बात की गई तो होटल मालिक ने मनीष का एयर एशिया का टिकट चंडीगढ़-दिल्ली के बजाए भुवनेश्वर, ओडिशा के लिए कटवा दिया, बाद में उसे दिल्ली लाया गया।