सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र से मांगल बीडीसी सदस्य सुरेश कुमार ने बीडीसी ब्लॉक में मिलने वाले मानदेय भत्ते पर हेराफेरी के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनको छः माह का जो मानदेय मिलना था उसका चेक तो बना लेकिन उन्हें नहीं मिला। जब इसकी शिकायत बीडीओ को की गई, तो सामने आया कि उनके नाम का चेक अर्की की पीएनबी ब्रांच में कैश होने के बजाय शिमला में किसी अन्य सुरेश कुमार के नाम से निकाले गए हैं।
बीडीसी सदस्य का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद बीडीओ से अभी संतोषजनक जवाब नहीं आया है। सुरेश के मुताबिक उनका छह माह का मानदेय 16000 रुपए बनता है, जो उन्हें मिला ही नहीं है। सुरेश कुमार का कहना है कि मामला धोखाधड़ी का है। इसकी जांच होनी चाहिए कि उनके हक़ का पैसा कैसे दूसरे के खाते में चला गया। शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये आरोप सुरेश कुमार ने लगाए। इस मौके पर अर्की के विधायक गोविंद राम भी मौजूद रहे।