Follow Us:

मंडी लोकसभा में जीत के मंत्र कांग्रेस की अहम बैठक, CM-पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शामिल

desk |

मंडी लोकसभा में जीत के मंत्र कांग्रेस की अहम बैठक, मुख्यमंत्री, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल

पार्टी कार्यकर्ताओं के फीडबैक पर बनेगी आगामी चुनाव की रणनीति

शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में तैयारियां जोरों पर है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राज्य भवन शिमला में मंडी लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस ने रणनीति बनाई. बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर उनकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. अब बैठक में मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश देंगे और साथ ही जिम्मेदारी सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि आज मंडी लोकसभा हलके को लेकर बैठक यहां राजीव भवन में रखी गई है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी मैदान में उतरेगी और पार्टी की जीत के लिए काम करेगी.

वहीं दो सीटों पर टिकट तय करने को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि इन सीटों पर सारे पहलुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा. इसके बाद इन सीटों पर कांग्रेस मजबूत से मजबूत प्रत्याशी उतारेगी और जल्द ही टिकट को लेकर फैसला हो जाएगा.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहा कि चुनाव की दृष्टिगत मंडी लोकसभा सीट को लेकर यहां बैठक रखी गई है जिसमें मंडी लोकसभा सीट से फीडबैक लेकर आए कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श होगा उन्होंने कहा किसके बाद मंडी लोकसभा सीट में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 महीने के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को ₹1500 प्रति माह देने की बात कही है और इसको लेकर भी अब चुनाव आयोग ने उनकी आधी बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के फॉर्म अब तहसीलदार के दफ्तर में जमा हो सकते हैं. चुनाव के बाद महिलाओं को ₹1500 सम्मान निधि के मिलने शुरू हो जाएंगे.

मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर गो मांस सेवन वाले मामले पर भाजपा पर निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सनातन पर प्रहार कर रही है. उन्होंने कहा कि लगातार प्रदेश मे देवी देवताओं का तिरस्कार किया जा रहा है. कंगना को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि जो खान-पान हिंदू की सोच से भी दूर है. भाजपा ने ऐसी सोच को बढ़ावा देने वाली प्रत्याशी को मण्डी से उतारा है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा ने इस पूरे मामले पर मुंह पर टेप लगा दी है. लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को इस पर संज्ञा लेना चाहिए इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और हिमाचल के प्रांत प्रचारक से भी इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह इस मुद्दे को जनता के बीच भी लेकर जाएंगे.