मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। इस लाइन को सच कर दिखाया है हिमाचल के सिरमौर जिले की बेटी मानवीन कौर ने।
मानवीन कौर ने सेना की परीक्षा में देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। अब वह ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना में बड़ी अधिकारी बनेगी।
जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के छोटे से गांव सूरजपुर की रहने वाली मानवीन कौर हिमाचल के जिला सिरमौर की पहली महिला है, जिन्होंने इलेक्ट्रिकल में इंडियन आर्मी में दूसरा रैंक पाया है। अब वह चेन्नई एकैडमी में ऑफिसर की ट्रेनिंग लेगी।
इस होनहार बेटी के पिता भूपेंद्र सिंह सैनी बद्दी में स्थित एक कंपनी के अधिकारी है। परीक्षा में मिली सफलता से उनके पैतृक गांव सूरजपुर सहित पूरे पांवटा साहिब में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि इस होनहार बेटी की उपलब्धि से और बेटियों को भी आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा।