हिमाचल

धर्मशाला: 21 अगस्त को मैराथन के साथ होगी यूथ फेस्ट की शुरुआत

  • युवाओं को किया जाएगा एड्स और ड्रग एब्यूज के प्रति जागरूक
धर्मशाला: एचआईवी/एड्स और ड्रग एब्यूज के प्रति समाज और युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला कांगड़ा में 21 से 31 अगस्त तक यूथ फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जिले में यूथ फेस्ट के आयोजन को लेकर आज मंगलवार को डीसी ऑफिस में रखी बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 12 अगस्त से 11 सितम्बर, 2023 तक यूथ फेस्ट आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिले में 21 से 31 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें मैराथन, ड्रामा/स्किट, रील मेकिंग और क्विज की प्रतियोगितांए करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को पुरस्कृत करने के साथ उन्हें राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।
10 कॉलेज लेंगे भाग
एडीसी ने बताया कि युवा और किशोरों को विशेष तौर पर एचआईवी एड्स और ड्रग एब्यूज के प्रति सचेत करने के मकसद से इन प्रतियोगिताओं में जिले के शिक्षण संस्थानों के छात्रों को सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैराथन, ड्रामा/स्किट और रील मेकिंग प्रतियोगिता में जिले के दस महाविद्यालयों के रेड रिबन क्लब के विद्यार्थी भाग लेंगे। जिनमें धर्मशाला कॉलेज, जीजीडीएसडी कॉलेज राजपुर, डिग्री कॉलेज ढलियारा, डिग्री कॉलेज पालमपुर, बैजनाथ कॉलेज, शाहपुर महाविद्यालय, डिग्री कॉलेज सुगभटोली, तकीपुर महाविद्यालय, डिग्री कॉलेज मटौर और राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां के छात्र हिस्सा लेंगे। वहीं क्विज कंपटीशन में ‘किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम’ के अंतर्गत प्रशिक्षित स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे।
धर्मशाला में होगी ‘रेड रन’ मैराथन
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यूथ फेस्ट का प्रारंभ 21 अगस्त को  ‘रेड रन’ मैराथन से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिग्री कॉलेज धर्मशाला से प्रातः 10ः30 बजे मैराथन की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि इसमें प्रत्येक कॉलेज से 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के दस विद्यार्थी भाग लेंगे, जिनमें पांच छात्र और पांच छात्राएं होंगी। उन्होंने बताया कि इसमें पहले दस स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जिसमें पहले तीन विजेताओं को चार हजार, दो हजार और पंद्रह सौ रुपए तथा अगले सात स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में सात सौ रुपए दिए जाएंगे।
HIV आधारित स्किट की होगी ‘अभिव्यक्ति’
सौरभ जस्सल ने बताया कि चयनित दस महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 25 अगस्त को धर्मशाला कॉलेज में ड्रामा/स्किट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ‘अभव्यक्ति’ और ‘दी रेड शो’ नाम से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रत्येक महाविद्यालय पांच से दस मिनट की स्किट तैयार करेगा। उन्होंने बताया कि स्किट के लिए एचआईवी संक्रमण के कारण, एचआईवी से संबंधित मिथक एवं भ्रांतियां, हेल्पलाइन 1097, एचआईवी कलंक एवं भेदभाव तथा एचआईवी एक्ट थीम निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि इसमें पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले दलों को सात हजार, पांच हजार और तीन हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
‘रॉक द रिबन’ अभियान के तहत बनाएं रील
आजकल सोशल मीडिया में रील बनाने का ट्रेंड जोरों से चल रहा है। एडीसी ने बताया कि युवाओं के बीच प्रचलित मनोरंजन के इस साधन को भी अभियान के तहत उपयोग में लाया जाएगा, जिससे अभियान का संदेश प्रभावी ढंग से युवाओं तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि इसके तहत चयनित संस्थानों के विद्यार्थी ‘रेड रिबन रील’ एवं ‘रॉक द रिबन’ नाम से चलाए जाने वाले इस रील मेकिंग अभियान में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसमें छात्र एचआईवी/एड्स और ड्रग एब्यूज विषय पर 30 सेकंड से एक मिनट तक की रील बनाकर अपने कॉलेज प्रशासन के पास जमा करवाएंगे, जिसे आगे कॉलेज प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर ऑनलाइन भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को पंद्रह सौ रुपए, एक हजार रुपए और पांच सौ रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
13-17 वर्ष के विद्यार्थी लेंगे क्विज में भाग
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यूथ फेस्ट के अंतर्गत स्कूली बच्चों में एचआईवी एड्स और ड्रग एब्यूज के विषय में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले में 28 अगस्त को क्विज कंपटीशन का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें 13 से 17 वर्ष आयुवर्ग तथा 8वीं से 11वीं कक्षा के स्कूली विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों के शिक्षक ‘किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम’ के अंतर्गत प्रशिक्षित हैं, वे ही स्कूल इसमें भाग ले सकेंगे। क्विज कंपटीशन में पहले तीन पायदान पर आने वाले बच्चों को तीन हजार रुपए, दो हजार रुपए और 1300 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। वहीं अगली टीम को सात सौ रुपए का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।
यह रहे उपस्थित
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद सहित पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, स्वास्थ्य विभाग और गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Kritika

Recent Posts

जीपीएस की गलती बनी जानलेवा: कार नदी में गिरी, तीन की मौत

Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में  एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…

55 minutes ago

एनसीसी स्थापना दिवस पर मंडी में रक्तदान शिविर, 50 कैडेटों ने दिखाया उत्साह

NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…

1 hour ago

यहां पढ़ने वाले पिछले 65 साल में हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ रहे:धर्माणी

Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…

1 hour ago

हिमाचल में सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं के आरक्षण पर विचार कर रही सरकार: मुकेश अग्निहोत्री

Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…

2 hours ago

जीवन में अनुशासन और समय का सदुपयोग जरूरी: पंकज शर्मा

NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…

2 hours ago

राधास्वामी सत्संग अस्पताल की भूमि के लिए ऑर्डिनेंस लाएगी सुक्खू सरकार

Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…

5 hours ago