Follow Us:

मारकंडा ने दो दिवसीय लाहौल दौरे में 18 लाख की लागत से बनने वाले विद्यालय भवन का किया उद्घाटन

|

तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास मंत्री डॉ मारकंडा ने आज लाहौल दौरे के दौरान उदयपुर मंडल में 18 लाख की लगत से निर्मित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन मड़ग्रां का उद्घाटन किया। उन्होंने शकोली और त्रिलोकनाथ में जाकर जनसमस्याएं सुनकर निपटारा किया। उन्होंने बताया कि आईटीआई उदयपुर में चार नए ट्रेड शुरू किए जाएंगे इसके साथ ही छात्रवास भी बनाया जाएगा। तत्पश्चात डॉ मारकंडा ने कारगा में अधिकारियों के साथ बैठक की और अटल टनल रोहतांग के उदघाटन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने भारत सरकार के राष्ट्रीय पोषण अभियान को लेकर एक पुस्तिका भी जारी की।

उन्होंने बताया कि सम्भवतः  29 सितम्बर को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रोहतांग टनल का उदघाटन किया जाना है, इसमें प्रधानमंत्री द्वारा एक बस को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी जो कि टनल से पार होने वाली ऐतिहासिक पहली बस होगी। इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय आयोजन बनाने  लिए तैयारियां पूरे ज़ोर से चल रही हैं। टनल का कार्य भी सीमा सड़क संगठन द्वारा अंतिम चरण में है। जिसके बाद लाहौल में पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा। इसलिए हमें पर्यटन की दृष्टि से बिकास कार्य को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। प्रस्तावित प्रधानमन्त्री के दौरे कार्यक्रम को लेकर सभी को अवगत कराते हुये बताया कि संभवतः 9 सितम्बर को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी इस सम्बंध में लाहौल का दौरा कर सकते हैं।