हमीरपुर जिला को सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन की ओर से प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण करने के लिए निर्देश जारी किए गए है। इसके तहत हमीरपुर जिला में रह रहे प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण के लिए पुलिस ने मुहिम तेज कर दी है और पंजीकरण न किए जाने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश भी दिए गए है।
एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण को करवाने के लिए काम करें और नजदीकी पुलिस थाना में रजिस्ट्रेशन आवश्य करवाएं । साथ ही अगर ऐसा न करने वालों के खिलाफ धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लेागों से भी अपील की है कि जिन लोगों के घरों में प्रवासी मजदूर काम कर रहे हैं उनकी जिम्मेदारी बनती है कि इन प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण आवश्य करवाएं।