Baddi pharma fire: हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित समर्थ लाइफ साइंस फार्मा कंपनी में शुक्रवार सुबह 9 बजे के आसपास भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते कंपनी की फैक्ट्री के अधिकांश हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना के समय कंपनी में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिस कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, सुबह 11 बजे तक भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था।
स्थानीय प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, अधिकारियों ने आग की तीव्रता और फैक्ट्री के एक बड़े हिस्से के जलने की पुष्टि की है।