Joginder Nagar fire accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगेंद्ररनगर स्थित साई बाजार में सोमवार आधी रात को भीषण अग्निकांड में एक बेकरी शॉप जलकर राख हो गई। घटना पुलिस थाना जोगेंदर नगर से महज 70 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग और स्थानीय लोगों के अथक प्रयासों से मंदिर, बैंक समेत पांच दुकानें और रिहायशी मकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। इस हादसे में लाखों रुपये का सामान, मशीनरी और राशन जलकर राख हो गया।
दमकल विभाग के प्रभारी कर्म चंद ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे बेकरी शॉप में अचानक आग लग गई, जिसके बाद आग की लपटें आसपास की दुकानों और मकानों तक फैलने लगीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिसमें स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिला। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो लकड़ी की दुकानें और बाजार भी इसकी चपेट में आ सकते थे। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि आग के कारणों की जांच के लिए प्रभावित लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। प्रारंभिक अनुमान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या बेकरी में चल रहे भट्ठी कार्य को माना जा रहा है। वहीं तहसीलदार जोगेंदर नगर डॉ. मुकुल शर्मा ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आकलन किया जाएगा और प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस हादसे में अनुमानित एक करोड़ रुपये की संपत्ति को बचा लिया गया है।