Follow Us:

आग से पांच परिवारों का मकान जलकर राख

Gwalpur Panchayat Fire Incident: मंडी जिले के उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत ग्वालपुर में  आग लगने से पांच परिवारों का स्लेटपोश  मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस आग की घटना में लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और आर्थिक सहायता प्रदान की है।

एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि इस घटना में रमेश कुमार, किमत राम, शेर सिंह, भगत राम और ओम कृष्ण के मकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, इस आगजनी से करीब 20 लाख रुपये की क्षति हुई है। प्रशासन ने राहत प्रदान करते हुए प्रत्येक परिवार को पांच-पांच हजार रुपये की फौरी सहायता दी है, जिससे कुल 25 हजार रुपये की राहत राशि वितरित की गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की ओर से तहसीलदार डॉ. वरुण गुलाटी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और मौके पर ही प्रभावित परिवारों को तिरपाल, कंबल और राशन किट उपलब्ध करवाईं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि राहत मैनुअल के तहत शीघ्र ही प्रभावितों को पूरी मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।

ग्राम पंचायत ग्वालपुर की इस आगजनी की घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन इस क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा के इंतजामों को और मजबूत करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।