Follow Us:

मजदूर संघ प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा ने सरकार से सातवें वेतन आयोग को शीघ्र लागू करने कि मांग की

मनोज धीमान |

भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा ने जसूर में भारतीय मजदूर संघ मंडल स्तर की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान करते हुए प्रदेश सरकार से कहा की प्रदेश सरकार पंजाब सरकार का इन्तजार न कर केंद्र की तर्ज पर वेतनमान और सातवें वेतन आयोग को शीघ्र लागू करने की मांग कि। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवम जनस्वास्थ्य विभाग में यूनियर टेक्नीशियन की 4-9-14 एपीएस की रिकबरी की जा रही है। उसे तुरंत लागू किया जाए और 4-9-14 को फिर से पूरी तरह बहाल किया जाए।

उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों के भविष्य की अंधकारमय बना रही है। वहीं,आश्रितों के लिए उक्त स्कीम से गुजारा कर पाना बहुत ही कठिन है। इसलिए सरकार कर्मचारियों और उनके आश्रितों के हितों का ध्यान रखते हुए पुरानी पेंशन को बहाल करने का शीघ्र निर्णय ले। उन्होंने कहा कि पम्प चालकों की पदौन्नति नियम में संशोधन कर आईटीआई पास पम्प चालकों को जेई बनाया जाए और फिटर वर्ग को भी पदौन्नति , सैक्शन स्तर पर फोरमैन का पद बहाल किया जाए। राणा ने प्रदेश सरकार से मांग की कि ठेकेदारी प्रथा को बंद कर विभाग द्वारा ही रिक्त पदों को भरा जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवम जनस्वास्थ्य विभाग के फील्ड कर्मी टूल किट की समस्या से जूझ रहे हैं।