शिमला नगर निगम के सांगटी वार्ड में हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस बार भी सांगटी में बेहद कम मतदान हुआ। कुल 3919 मतदाताओं में से महज 1700 लोगों ने ही अपने मत का प्रयोग किया। हिमुडा में बने पोलिंग बूथ नंबर एक पर 428, बूथ नंबर दो शनान में 371, बूथ नंबर तीन शिक्षा बोर्ड कार्यालय में 273, बूथ नंबर चार बोर्ड कार्यालय में 338 और बूथ नंबर पांच नवबहार में 290 मतदाताओं ने वोट डाले।
43 फीसदी लोग ही वोट डालने पहुंचे
नेताओं और प्रत्याशियों की तमाम कोशिशों के बावजूद 43 फीसदी लोग ही वोट डालने पहुंचे। अब मतों की गिनती शुरू हो गई है और नतीजे थोड़ी देर में घोषित किए जाएंगे। तीन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। कांग्रेस की ओर से शिल्पा चौहान, भाजपा से मीरा शर्मा तो माकपा से रंजना वर्मा चुनाव मैदान में है। वार्ड की जनता इन तीनों में से किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है, इसका पता शाम पांच बजे तक चल जाएगा।