Follow Us:

जोनल अस्पताल धर्मशाला में 8 डॉक्टर और 3 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित

मृत्युंजय पुरी |

जोनल अस्पताल धर्मशाला में कोरोना संक्रमण के मामले आने के कारण मरीजों का मर्ज बढ़ गया है। मरीजों को बिना उपचार करवाए ही अस्पताल से वापस लौटना पड़ रहा है। मंगलवार को भी डॉक्टर पॉजिटिव आने पर ऑर्थो विभाग को बंद करना पड़ा।

इसके अलावा सर्जरी के डॉक्टर 10 दिन की छुट्टी पर होने से मंगलवार तक ओपीडी भी बंद रही। इस कारण भी सर्जरी के लिए मरीजों को 10 दिन लंबा इंतजार करना पड़ा और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि कुछ दिनों में जोनल अस्पताल धर्मशाला में कोरोना संक्रमण के काफी मामले सामने आए हैं, जिसमें 8 डॉक्टर, तीन नर्स और वार्ड ब्वॉय भी शामिल हैं। ऑर्थो विशेषज्ञ डॉक्टर पॉजिटिव होने के कारण ओपीडी बंद है।