Follow Us:

केलांग में DC की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण के लिए गठित जिला कार्यबल की हुई बैठक

|

कोविड-19 टीकाकरण के लिए गठित जिला कार्यबल की बैठक उपायुक्त पंकज रॉय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ज़िले में कोरोना वायरस की वैक्सीनेशन के लिए तैयारी युद्ध स्तर पर हो रही है। स्वास्थ्य  कर्मियों को पहले चरण में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया अपनाए जाने के तहत डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स गठित की गई है। यह टास्क फ़ोर्स कोविड टीकाकरण के अगले चरणों  में अन्य लोगों के लिये कोरोना वायरस की वैक्सीन प्राप्त करने, कोल्ड चेन बनाने, सूचीबद्ध व्यक्ति को टीका लगाने और उसके बाद शरीर पर पडऩे वाले प्रभाव की मॉनिटरिंग करेगी।

पंकज रॉय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आपसी समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि जिला के सभी खण्डों में टीकाकरण के लिए इस प्रकार से केन्द्र स्थापित किए जाएंगे कि प्रदेश और केन्द्र सरकार के निर्देश पर टीकाकरण के कार्य को पूर्ण किया जा सके। टीकाकरण पंजीकरण के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए स्थान चिन्हित करें और इन स्थलों पर सेनिटाइजेशन तथा सोशल डिस्टेन्सिग नियमों को पालन सुनिश्चित करवाया जाए। कोविड-19 टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए उपमण्डल स्तर पर कार्यबल गठित किए जाएंगे। यह कार्यबल मानक परिचालन प्रक्रिया के अनुसार टीकाकरण स्थल निर्धारित कर टीकाकरण कार्य को सुनिश्चित बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, द्वितीय चरण में कोरोना योद्धाओं औऱ तृतीय चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गैर संक्रामक रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण अभियान को सफल और प्रभावी बनाने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा जाएगा। इसके अलावा भविष्य में खंड स्तर पर भी इस संदर्भ में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पलज़ोर ने कहा कि जिले के  चिकित्सा खंडों के तहत सभी कोल्ड चेन की सुविधाओं का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए खण्ड स्तर पर चिकित्सा अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है।