राजधानी शिमला में भारी बारिश के कारण मैहली-मल्याणा बाईपास बंद होने से शिमला में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। रोड पिछले तीन दिनों से अवरुद्ध है और अगले कुछ दिनों में फिर से खुलने की उम्मीद नहीं है। हाईकोर्ट के पास सड़क को फिर से खोलने में कुछ समय लगेगा।
मैहली-मालियाना रोड बंद होने से छोटा शिमला चौक पर इन दिनों यातायात में वृद्धि हुई है। सामान्य दिनों में भी इस चौक पर जाम लग रहा है। कुसुम्पट्टी सड़क संकीर्ण है जो इस क्षेत्र में विशेष रूप से छोटा शिमला चौक पर यातायात जाम की ओर अग्रसर है। समस्या अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है। दोनों सड़कों को फिर से खोलने के बाद यह सामान्य हो जाएगा।