Follow Us:

सांसद रामस्वरूप ने ड्रीम गर्ल को दिया हिमाचल आने न्यौता

नवनीत बत्ता |

मंडी से सांसद राम स्वरुप ने अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को बीते शनिवार को संसद भवन में हिमाचल आने का न्यौता दिया। हेमा मालिनी ने भी सांसद रामस्वरूप को भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही हिमाचल की वादियों को निहारने के लिए हिमाचल आएंगी और साथ फिल्म शूटिंग के लिए भी फिल्म निर्दशकों को प्रेरित करेंगी।

सांसद रामस्वरूप ने हेमा को बताया कि फिल्म शूटिंग के लिए हिमाचल सबसे बेहतर स्थल है और संपूर्ण हिमाचल प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज है। हिमाचल में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। साथ ही अब जो भी निर्देशक और कलाकार हिमाचल में फिल्म शूटिंग करने आएंगे, उन्हें राज्य सरकार की ओर से पूरा सम्मान दिया जाएगा।

सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले गए हैं तथा उनका सपना है कि प्रदेश धार्मिक तौर पर पर्यटन के मानचित्र पर अंकित हो। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के दुर्गम स्थलों तक सड़कें पहुंच चुकी हैं तथा विभिन्न स्थानों में हैलीपेड का निर्माण हो चुका है। अब पर्यटक हैली टैक्सी के माध्यम से हिमाचल के सुंदर स्थलों तक पहुंच सकते हैं।

सांसद ने कहा कि लाहौल-स्पीति जाने के लिए रोहतांग टनल भी बन चुकी है जबकि फोरलेन और एनएच का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मथुरा की सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री हेमामालिनी ने सांसद रामस्वरुप शर्मा को भरोसा दिया कि वह जल्दी ही हिमाचल की वादियों को निहारने के लिए हिमाचल आएंगी तथा फिल्म शूटिंग के लिए भी फिल्म निर्देशकों को प्रेरित करेंगी।