Follow Us:

इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बंगवा के छात्रों ने कांगड़ा ADC के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

मृत्युंजय पुरी |

राजीव गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां के एमबीए विभाग के समस्त विद्यार्थियों ने कांगड़ा एडीसी राहुल कुमार  के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं का जिक्र किया। विद्यार्थियों की मांग है कि UG की तर्ज पर PG वालों को भी एक समय के लिए प्रमोट किया जाए। उन्होंने कहा पिछले कुछ दिन पहले तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मारकंडा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा था कि दूसरे चौथे एवं छठे सेमेस्टर के सभी छात्रों को एक समय के लिए प्रमोट किया गया है। उसके बाद तकनीकी विश्विद्यालय ने एक नोटिफिकेशन जारी की जिसमे सभी UG और PG के छात्रों को पदोनत करने की बात कही जाती है। लेकिन उसके दूसरे ही दिन हम लोगों को यूनिवर्सिटी की तरफ से एक नोटिफिकेशन और जारी की जाती है जिसमें सिर्फ और सर्फ UG के छात्रों को ही प्रमोट करने की बात कही जाती है।

हैरानगी की बात यह है कि दोनों नोटिफिकेशन का नम्बर और दिनांक एक जैसा है तो ऐसे में विद्यार्थियों ने कहा कि यूनिवर्सिटी कहीं न कहीं पीजी वाले विद्यार्थियों के साथ भेदभाव कर रही। दूसरे सत्र का पाठ्यक्रम ना तो पूरा पढ़ाया गया है और ना ही उसकी कोई ऑनलाइन क्लास लगाई गई है। पिछले माह से तीसरे सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू करवा दी गई हैं और इंटर्नशिप जो कि मई-जून के महीने में होती थी उस पर कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इसको भी पिछले माह से शुरू करवाया गया है। छात्रों ने कड़ी मशक्कत के साथ अपने स्तर पर इंटर्नशिप भी लगवाई। कुछ एक छात्र इंटर्नशिप कर चुके हैं और कुछ एक कर रहे हैं। सभी छात्र अपना ध्यान तीसरे सेमेस्टर और इंटर्नशिप पर दे रहे हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी तरह तरह की नोटिफिकेशन डाल कर छात्रों  को भटका रही है।

विद्यार्थियों ने यह भी कहा कि इंटर्नशिप भी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है क्योंकि यहीं से ही विद्यार्थी अपनी स्किल्स को बढ़ाते और भविष्य में काम करने के नुस्खे सीखते हैं। तो ऐसे में 45 दिन की इंटर्नशिप के दौरान अगर कोई छात्र ऑनलाइन क्लास लगाने में असक्षम होता है तो उसे अनुपस्थित न समझा जाए। क्योंकि उद्योगों में मोबाइल फोन अंदर लेकर जाना प्रतिबंधित होता है। विद्यार्थियों ने महामहिम राज्यपाल से और प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द छात्रहित में सकारात्मक फैसला लेंगें और पीजी वालों को भी दूसरे सेमेस्टर में पदोन्नत करेंगे। साथ ही विद्यार्थियों के भविष्य के साथ भी खिलबाड़ नहीं होने देंगे।