Follow Us:

कुल्लूः मासिक धर्म स्वच्छता जागरुकता शिविर अब 17 को

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कुल्लू में महिलाओं में मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने औऱ उन्हें उन दिनों के दौरान बरती जाने वाली कुछ सावधानियों एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन और जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से आरंभ किए गए ‘संवेदना’ अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायसन में आयोजित किए जाने वाले जागरुकता एवं मेडिकल जांच शिविर की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह शिविर 15 के बजाय 17 फरवरी को होगा।

ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों एवं सेनेटरी नेपकिन के प्रयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। शिविर के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच भी करेंगे। जिलाधीश डॉ ऋचा वर्मा ने रायसन क्षेत्र की महिलाओं से 17 फरवरी को इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।