Follow Us:

मेधावी छात्रों को 230 स्वर्ण पदक और 180 पीएचडी की डिग्रियों से नवाजा

पी. चंद, शिमला |

दो दिन के हिमाचल दौरे पर निकले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में आयोजित 24वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरक्त की। राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय के 11 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को 230 स्वर्ण पदक और 180 पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की गईं।

इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 180 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं। साथ ही समारोह की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रपति का स्वागत किया। समाज में लोगों की नैतिकता में आई गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि ‘शिक्षक, पुलिस तथा राजनीतिज्ञ’ समाज के तीन महत्वपूर्ण अंग हैं तथा इन तीनों को अधिक ईमानदारी से काम करना पड़ेगा तभी समाज में स्थाई सुधार आ पाएगा।

उन्होंने कहा कि समाज को सही दिशा में ले जाना हमारी जिम्मेदारी है तथा हमारी सोच और चिंतन राष्ट्रवादी होनी चाहिए, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों को विद्यार्थियों में आदर्श विचार देने के अतिरिक्त राष्ट्रवाद तथा जीवन की गुणवत्ता पर बल देने का भी आह्वान किया।