Follow Us:

हिमाचल में मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, नदी नाले उफान पर

अगले 24 घंटों में कुल्लू, शिमला और प्रदेश के जिलों के सब डिवीजन में मौसम खराब होने की संभावना हैं….

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग केंद्र शिमला ने चंबा, कांगड़ा, मंडी के कुछ वाटरशेड और पड़ोस पर मध्यम खतरे का अनुमान लगाया जा रहा है. अगले 24 घंटों में कुल्लू, शिमला और प्रदेश के जिलों के सब डिवीजन में मौसम खराब होने की संभावना हैं. अगले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन के रूप में मानचित्र जारी किया गया हैं.

मौसम विभाग ने ऊपरी क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मध्यम क्षेत्रों में ऑरेज अलर्ट और निचले क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि लोगों और पर्यटकों से अपील हैं कि कुछ समय के लिए घरों से बाहर ना जाएं. और सामाचार फस्ट का भी पर्यटकों और प्रदेश वासियों से यही कहना हैं कि 24 घंटो तक हिमाचल प्रदेश की और रूख ना करें.