Follow Us:

3, 4 और 5 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलते ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 3 और 4 जनवरी को मैदानी क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 6 जनवरी को पहाड़ी इलाकों, मध्य पर्वतीय इलाकों और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। जिसके लिए येलो अलर्ट बताया गया है।

वहीं, अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी का दौर फिर शुरू हो गया है। यहां घूमने आए पर्यटकों ने आज भी नए साल में पहली बर्फबारी का खूब आनंद लिया। सैलानी बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे। किन्‍नौर, सिरमौर, शिमला और चंबा जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है। दोपहर के वक्‍त अटल टनल के दोनों छोर पर भारी बर्फबारी होती देख पुलिस ने पर्यटकों के टनल की तरफ जाने पर रोक लगा दी। सिस्सु पहुंचे पर्यटक वाहनों को भी बर्फबारी तेज होने के कारण वापस भेज दिया।