Follow Us:

हिमाचल में हाई अलर्ट जारी, अगले 2 दिनों में हो सकती है भारी बारिश

समाचार फर्स्ट |

शिमला समेत पहाड़ी इलाकों से निचले इलाकों में लोगों को अभी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रशासन ने पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया है और विशेष तौर पर जिला अधिकारियों को पर्यटन स्थलों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश जारी किए हैं।

मौसम विभाग ने प्रदेश भर में आने वाले 4 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बीते सोमवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक बारिश का क्रम जारी रहने के आसार जताए हैं।

मौसम विभाग की माने तो 24 और 25 जुलाई को  प्रदेश के आठ जिलों में तेज बारिश हो सकती है। शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के कुछ एक क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।