दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। यहां मानसून ने यहां दस्तक दे दी है, जबकि उत्तर-भारत के कई इलाके अभी भी भीषण गर्मी से बेहाल हैं। इसी बीच अब ये मानसून जल्द ही हिमाचल में भी दस्तक देने वाला है, जिससे हिमाचल के लोगों को भी गर्मी से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भी मानसून आने की भविष्यवाणी कर दी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है। भले ही हिमाचल में प्री-मानसून ढीला पड़ गया है, लेकिन आज हिमाचल के कई इलाकों में जमकर मेघ बरस रहे हैं। पूरे प्रदेश में 19 जून तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।