Follow Us:

धर्मशाला: सड़कों पर उतरे मनरेगा मजदूर, किया रोष-प्रदर्शन

मृत्युंजय पुरी |

धर्मशाला की सड़कों पर आज मनरेगा मजदूरों ने हल्ला बोला है। मनरेगा में कार्यरत मजदूरों ने मांग की है कि उनको पहले की तरह एक वर्ष में 50 दिन का कार्य करने पर भवन एवं श्रम कल्याण बोर्ड में रजिस्टर किया जाए साथ ही सभी पंचायतों में मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड समय पर भरे जाने चाहिए।

मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों ने धर्मशाला में जिलाधीश कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। वहीं, इन मजदूरों का कहना है की धर्मशाला में जो श्रम अधिकारी बैठाया गया है वो अपनी मनमर्जी से मजदूरों को परेशान करता है। सरकार ने मजदूरों को कोई भी लाभ देने होता था तो ब्लॉक स्तर पर दिया जाता था। लेकिन श्रम अधिकारी लोगों को धर्मशाला बुलाता है और कोई भी चीज देनी हो तो उसके लिए लोगों को श्रम अधिकारी के कार्यालय में आना पड़ता है जो कि मजदूरों के हित में नहीं है। वहीं, इनका आरोप है कि मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के जॉब कार्ड भी समय पर नहीं भरे जाते हैं

मजदूरों के हक में उतरे प्रदेश इंटक महामंत्री सीता राम सैणी ने इस रैली की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मजदूरों की मांगें रखी गई हैं। इनका कहना है कि जल्द से जल्द मजदूरों की मांगें पूरी की जाएं और श्रम अधिकारी को कहा जाए कि मजदूरों की परेशान करना बंद करे नहीं तो आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा