लगातार बरसात होने से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है जिसके कारण अनहोनी होने का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन द्वारा नदियों के किनारे न जाने की चेतावनी जारी कर दी जाती है लेकिन, फिर भी लोग इस पर कम ही अमल करते है। ऐसा ही मामला नादौन में ब्यास नदी के तट पर देखने को मिला, जहां पर प्रवासी प्रशासन के आदेशों को ना मानते हुए ब्यास नदी में नहाने और कपड़े धोने से बाज नहीं आ रहे हैं।
हालांकि, प्रशासन ने आसपास की पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि अपनी पंचायतों में लोगों को इसके बारे में जानकारी दें। लेकिन, नगर पंचायत ने प्रशासन के निर्देशों को हल्के में लिया है तथा पंचायत एरिया में इसका प्रचार नहीं किया है जिसकी वजह से प्रवासी ब्यास के खतरे से अनजान हैं तथा लापरवाही बरतकर जान जोखिम में डालकर ब्यास नदी में नहा रहे हैं।नादौन के एसडीएम ने नगर पंचायत को लोगों को आगाह करने तथा इससे संबंध्ति ज़रुरी जानकारी देने हेतु एक बार फिर निर्देश जारी किए हैं ।