ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास योजना एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक बचत भवन में हुई जिसमे अधिसूचित गैर सरकारी सदस्यों से सुझाव लेने के साथ पेंडिंग कार्यों को निश्चित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हर तिमाही में ये बैठक हो ये सुनिश्चित किया जाएगा।
पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि बैठक में सुझाव लेने के साथ ही अधिकारियों को पेंडिंग कार्यों को समय अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में करीब 20 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने जिला के अलग-अलग ब्लॉक स्तर में हो रहे विकास कार्यों का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मनरेगा की 96 फ़ीसदी हाजिरी ऑनलाइन लगाई जा रही है लेकिन कई जगहों पर नेटवर्क की दिक्कत की वजह से परेशानी आती है। इस मामले को सरकार के समक्ष भी उठाया गया है। सभी विकास कार्यों का फीडबैक लिया है। सेब सीजन चल है ऐसे में बरसात के कारण अवरुद्ध सड़कों को तुरंत बहाल करने के लिए कहा गया है।