-
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कंगना रनौत को बताया कलाकार
-
कहा- कंगना केवल मनोरंजन का साधन
-
बयान- कंगना को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं
Minister Harshwardhan Chauhan statement: मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री चौहान ने कंगना पर पलटवार करते हुए कहा कि कंगना रनौत एक कलाकार हैं और राजनीतिक मंचों पर भी वह अपनी वही भूमिका निभा रही हैं। मंत्री चौहान ने कहा कि कंगना राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं बल्कि मनोरंजन का साधन हैं और उन्हें गंभीरता से लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि सांसद कंगना रनौत ने तीन महीने से बिजली का बिल नहीं चुकाया था। इसके बाद सरकार पर भेड़िए जैसे आरोप लगाकर वह केवल सनसनी फैलाना चाहती हैं। मंत्री चौहान ने साफ कहा कि कंगना को एक जिम्मेदार सांसद की भूमिका निभानी चाहिए और अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार जनता के लिए योजनाएं और विकास कार्य कर रही है, लेकिन कंगना केवल बयानबाजी और मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। मंत्री चौहान ने दो टूक कहा कि कंगना एक कलाकार हैं और उनकी बातों को गंभीरता से लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।